राजनांदगांव. जिले के मानपुर मोहला में नक्सलियों का बड़ा लीडर माना जाने वाला गैंद सिंह अब नक्सलवाद छोड़ चुका है। उसने शनिवार को पुलिस महकमे के आला अफसरों के सामने सरेंडर कर दिया। गैंद के साथ उसकी प्रेमिका 5 लाख की इनामी रमशिला ने भी सरेंडर किया है। गैंद, रमशिला से शादी करना चाहता है। उसने पत्रकारों से कहा कि वह नई जिंदगी शुरू करना चाहता है, नक्सलियों के तौर-तरीके सही नहीं है। पुलिस का अभियान भी मानपुर इलाके में बढ़ चुका है इस वजह से एक आम जिंदगी जीने के मकसद से मैंने नक्सलवाद छोड़ने का फैसला किया।
8 लाख के इनामी नक्सली ने प्रेमिका संग किया सरेंडर